होटल में युवक को बंधक बनाकर पीटा
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह (उ.प्र.)
कानपुर गोविंद नगर के सीटीआई चौराहे के पास एक होटल में जमकर बवाल हुआ वहां खाना खाने गए युवक ने वेज खाना ऑर्डर किया था उसे नॉनवेज खाना परोस दिया गया इस पर वह युवक ने विरोध किया तो वेटर और उसके साथियों ने बंधक बना युवक को पिता वह किसी तरह से जान बचाकर होटल से निकला
गोविंद नगर थाने में पीड़ित ने तहरीर दी है पुलिस के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है गोविंद नगर की कच्ची बस्ती निवासी शिवम अवस्थी के मुताबिक चौराहा पर पंजाबी दरबार होटल है इसे अंशु नाम का युवक संचालित करता है शनिवार को वह होटल में खाना खाने गया था जहां उसने वेद खाना ऑर्डर किया शिवम का आरोप है कि उसे नॉनवेज खाना परोस दिया गया जब उसने विरोध किया तो वेटर ने काउंटर पर बैठे संचालक को इसकी जानकारी दी अंशु ने उसके साथ गाली गलौज थी इसके बाद अंशु का भाई ऋषभ मौके पर पहुंच गया वेटरों के साथ मिलकर उसने शिवम को होटल में बंधक बनाया और लाठी डंडों लात घुसो से पिताशिवम के मुताबिक उसके पीठ चेहरे कंधे पर गंभीर चोट आई है शिवम ने होटल से निकलकर परिजनों को जानकारी दी और थाने पहुंचा आरोपी पक्ष के लोग वहां भी पहुंच गए और विवाद करने लगे इस पूरी घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।