वर्धा में श्याम भक्ति की लहर — बाबा श्याम का भव्य दरबार बनेगा आकर्षण का केंद्र

Thu 13-Nov-2025,04:47 AM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

3 दिसंबर कोश्याम पधारे म्हारे गांवकार्यक्रम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

वर्धा:वर्धा में बाबा श्याम की भक्ति की गूंज हर दिशा में सुनाई दे रही है। आगामी 3 दिसंबर (बुधवार) को “श्याम पधारे म्हारे गांव” नामक दिव्य भजन संध्या का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बनेगा।

यह आयोजन श्री श्याम धाम (मुडे लॉन के पास, पिपरी मेघे, वर्धा) में किया जा रहा है, जहाँ तैयारियाँ भक्तिभाव और उल्लास के वातावरण में ज़ोरों पर हैं। हर ओर “श्याम नाम की गूंज” है, और भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।

आयोजक मंडल “करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” ने बताया कि बाबा श्याम के प्रति लोगों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि श्याम हर हार को जीत में बदलने की शक्ति रखते हैं।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक संजय मित्तल (कोलकाता) अपनी मधुर वाणी से श्याम दरबार को भक्ति रस से सराबोर करेंगे। उनके साथ श्याम पांडे (वर्धा), जया आचार्य (नागपुर) और शिवम् रावल (इंदौर) भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर वर्धा ही नहीं, बल्कि नागपुर, यवतमाल, अमरावती और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्याम भक्तों के उपस्थित होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित इस दिव्य अवसर पर उपस्थित होकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।