ऑल इंडिया पोलिस शहिद दिन” पर दी श्रद्धांजलि

सोशल

प्रतिनिधि :सचिन वाघे हिंगणघाट

(हिंगणघाट)शहर मे पैरामिलिट्री मित्रपरिवार हिंगणघाट कि ओर से CENTRAL ARMED POLICE FORCEके जवानो ने *”ऑल इंडिया पोलिस शहिद दिन”* पर दी श्रद्धांजलिहिंगणघाट शहर मे आज दिनांक *21 ऑक्टोबर 2023* को *”ऑल इंडिया पोलीस शहीद दिवस” पर कारंजा चौक स्थित *शहीद स्मारक* पर हिंगणघाट के *पॅरामिलिटरी मित्रपरिवार हिंगणघाट (तह)* की ओर से श्रद्धांजली दी गई। हॉट स्प्रिंग पर लेह लदाख मे हुई *21 ऑक्टोबर 1959* मे चायना से हुई लढाई मे *CRPF* के जवानों की शहादत की याद मे मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर पॅरामिलिटरी मित्रपरिवार हिंगणघाट (तह) के *श्री रविंद्र नोकरकार के नेतृत्व मे* हिंगणघाट शहर के निवृत्त और छुट्टी पर आये हुए सेवारत जवानों ने मौन धारण कर शहीदो को श्रद्धांजली दि। इस अवसर पर पॅरामिलिटरी मित्रपरिवार के श्री प्रभाकर पाटील, श्री रवींद्र नोकरकर, श्री विलास भोयर, श्री गजानन डेहणे, श्री सुनील उईके, श्री राजेंद्र बोकडे, श्री अशोक झाडे, श्री सुनील दिवे, श्री सतीश दुधे, श्री देवानंद जंगले, श्री महादेव सहस्त्रबुद्धे, श्री प्रफुल्ल दरवरे, श्री विनोद देहारे, श्री मधुकर उईके, श्री रमेश केवट, श्री सुनील निमजे, आदी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन पॅरा मिलिटरी मित्रपरिवार हिंगणघाट (तह) की और से किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

CLICK TO SHARE