प्रतिनिधी : ईश्वर नौरंगे
आरंग अभनपुर देर रात तक एक दर्जन बसों में सैकड़ों लोग संत शिरोमणि गुरुघासीदास बाबा जी के गिरौदपुरीधाम का दर्शन करने पहुंचे थे। इनमें से एक युवक के द्वारा मुख्य गेट के आगे कुछ ही दूरी में छायादार पेड़ में अपने गमझा से फांसी लगा लिया।गिरोदपुरी धाम दर्शन करने आये लोगों से चर्चा में पता चला कि सभी एक समाज विशेष के लोग हैं। सामाजिक चुनाव में मिली जीत कीखुशी में। एक पदाधिकारी ने समाज के 4-5 सौ लोगों को गिरौदधपुरी में बाबा के तपोस्थली और मंदिर में दर्शन कराने लाया है। इतनी भीड़की जांच जारी है।समाजिक रूप से बाबा जी के दर्शन करने आये हुए थे। आदर्श आचार सहिंता के सम्बन्ध में पूछने । पर कहा कि जांच जारी है, दायरे में आने पर कार्रवाई की जावेगी।-