दुर्गा मूर्तियों का घसिला तालाब पर नम आंखों से भक्तों ने किया विसर्जन पुलिस बल रहा तैनात

धर्म

प्रतिनिधि शुभम बाजपेई (बबेरू)

एंकर – बांदा जनपद के बबेरू कस्बे की सभी दुर्गा मूर्तियों को एकत्र करके एक-एक मूर्तियों को बबेरू कस्बे के घसिला तालाब पर भक्तों के द्वारा नम आंखों से विसर्जन किया गया है। विसर्जन के दौरान सभी मूर्तियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल एवं विसर्जन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मामला बबेरू कस्बे का है। जहां नवरात्रि महोत्सव पर कस्बे में लगभग तीन दर्जन दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। जिसमें सभी मूर्तियों को आज अपने पंडाल से उठाकर गाजे बाजे के साथ डीजे के धुन पर भक्तों के द्वारा मां मढ़ी दाई मंदिर पर मूर्ति को ले जाकर क्रम वाइज मुख्य चौराहे पर सभी मूर्तियों को इकट्ठा किया गया। जहां मुख्य चौराहे पर केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती के बाद सभी प्रतिमाओं को एक-एक करके घसिला तालाब पर ले जाकर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जिसमें प्रशासन के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं तालाब पर नाव की व्यवस्था भी की गई थी विसर्जन स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाजपा विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल त्यागी लेखपाल राजेंद्र कुमार द्विवेदी ,बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है।

CLICK TO SHARE