मदरसा जामिया तैयबा में बहुत ही शानदार तरीके से वीर शहीद अशफाक उल्ला खां जयंती मनाई गई

सोशल

प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान

*जयपुर* मदरसा जामिया तैयबा के सचिव कारी मोहम्मद इश्क ने बताया है कि आज वीर शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती का प्रोग्राम रखा गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने करीम की तिलावत से की गई ,मदरसा जामिया तैयबा के ही एक छात्र हाफिज मोहम्मद उस्मान ने कुरान ए करीम की तिलावत की, उसके बाद एक छात्रा नूरी कायनात ने शहीद अशफाक उल्ला खान की जिंदगी के क्रांतिकारी जीवन पर रोशनी डाली और कई बच्चों ने अपने अपने प्रोग्राम पेश किए प्रोग्राम में बच्चों को कारी मोहम्मद इसहाक डायरेक्टर मदरसा जामिया तैयबा ने तालीम के ऊपर मोटिवेट किया और तालीम हासिल करने के लिए जोर देने के लिए कहा और वीर शहीद अशफाक उल्ला की जिंदगी के बारे में बताया। आयोजित कार्यक्रम को लेकर मदरसा जामिया तैयबा के तमाम स्टाफ को दिली मुबारकबाद पेश कर क्रांतिकारियों के जीवन से सबक लेना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान मदरसा जामिया तैयबा के तमाम स्टाफ मौजूद रहे ,बच्चों को बताया गया हमे अपने इतिहास और महापुरुषों को नहीं भूलना चाहिए हमे उनकी जिंदगी से सीख लेने की ज़रूरत है,वहीं बच्चों को शिक्षा हासिल करने व सामाजिक कामों में आगे बढ़ने और नशे कुसंगती से दूर रहने की अपील भी की। वही कार्यक्रम के दौरान क्या कुछ बताया नन्ही सी बालिका व कारी मोहम्मद इश्क साहब ने आईए जानते हैं……

CLICK TO SHARE