भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की बाकी बची हुई सीटो के लिए, सीएम गहलोत और धर्मवीर धीरज गुर्जर में हुई मंत्रणा व गहन चर्चा

चुनाव

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान जयपुर

जयपुर:सीएम आवास पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत व धर्मवीर धीरज जी गुर्जर की देर रात तक गहन मंत्रणा व चर्चा हुई जिसमें राजस्थान प्रभारी रंधावा जी भी मौजूद रहे व भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की बची हुई सीटों से आए जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओ से ज्ञापन लिया व मुलाकत की.

CLICK TO SHARE