प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान राजस्थान
*जयपुर*राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव चरम पर है वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों शोर के साथ हो रही है। जहां एक तरफ सभी पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त है। प्रत्याशियों के द्वारा मुलाकात के दौर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैसे-वैसे चुनावी रंग भी चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चुनावी रण में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद से ही जनता और नेताओं का तालमेल से अपनी अपनी जीत पक्की करने में लगे हुए हैं। वही कुछ लोगों को अभी से ही हार का डर सताने लगा गया है जिसके चलते हुए अपने क्षेत्र के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को मैदान से हटाने के लिए तथा प्रचार प्रसार न करने के लिए दबाव भी बनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं। अभी हाल ही मे 31 अक्टूबर 2023 को पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जो की खुद हवा महल सीट से प्रत्याशी है। उनकी गाड़ी पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पत्थरों से हमला करते हुए शीशे तोड़ दिए। उक्त घटना 31 अक्टूबर2023 की रात लगभग 8से9 बजे की बताई जा रही