*प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान
*विजयनगर*आज कस्बे की गीता पत्नी बहादुर नायक ने सुनील कावड़िया के खिलाफ फौजदारी इस्तगासा दर्ज करवाया महिला के अनुसार महिला के पति ने 1वर्ष पूर्व कावड़िया से 1लाख रूपये उधार लिए थे जिसकी एवज में पति से खाली चैक भी लिया था करीब 55000 चुकाने के बावजूद भामाशाह ने दूसरा चैक देने का दबाव बनाकर गीता का खाली चैक लेकर 14% प्रति माह के हिसाब से 5लाख की डिमांड करके रोज अलग-अलग तरीके से डराने धमकाने का दबाव बनाने लग गयामहिला व उसका पति रोज मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं उसके बाद हद तो तब हो गई जब भामाशाह ने उक्त खाली चैक पर 10 लाख रूपये लिख कर बैंक से बाउंस करवा दिया जिससे गरीब महिला का परिवार घबरा गया व न्यायालय में पहुंच न्याय की गुहार लगाईंइस भामाशाह पर पूर्व में भी कई लोग ऐसे आरोप लगा चुके हैंअब देखना यह हैं कि ऐसे ब्याज खोर भामाशाह से गरीब परिवार को छुटकारा मिलेगा या नहीं यह तो आने वाला ही समय बता पाएगा कि लगाए गए आरोप में में कितनी सच्चाई है।