चचेरे भाई ने फोड़ी आंख बचाने आए चाचा को लाठी डंडों से पीट कर पैर तोड़ा

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

रायबरेली मैं विवादित जमीन पर आम बिनने गए चचेरे भाई को जमकर मारपीट की जिससे युवक की आंख फूट गई पिता को भी लाठी डंडों से पीटा जिससे पिता के पैर में फैक्चर हो गया मामले में पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप है। मामला जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गांव भवनापुर का है पूरे मामले को लेकर घायलों ने आज पुलिस अधीक्षक की चौखट पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताएं कि हमारे परिवार के ही पट्टी दर हैं जिनका हमारे घर से भूमि का विवाद चल रहा है जिसमें आम के पेड़ लगे हुए हैं मेरा बेटा आम बिनने गया हुआ था कि अचानक मेरे पाटीदार भाई और भतीजे वहां पर पहुंचे और मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगे। उसकी आंख में लकड़ी डालकर फोड़ दिया जब इसकी जानकारी मुझको हुई तो 10 मिनट बाद पहुंचकर इस पूरे मामले का विरोध किया तो चचेरे भाई वह भतीजे ने लाठी डंडों से मेरे ऊपर भी वार किया इसमें मेरे पैर में फैक्चर हो गया शिकायत थाना श्रेणी के थाना अध्यक्ष को की गई उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं कि आज सपा से मिलकर शिकायत की है।

CLICK TO SHARE