सतनामी समाज ने रायपुर कलेक्टर को cbi जांच के लिए ज्ञापन सौंपा

सोशल

प्रतिनिधी:ईश्वर नौरंगे रायपुर

रायपुर सतनामी समाज के कमल कुर्रे ने बताया कि रायपुर में आक्रोश रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए नगर घडी चौक से होते हुए कलेक्टोरेट के घेराव करते हुए, समाज के लोग गिरौधपूरी धाम के महाकोनी गांव में अमरगूफा में स्थापित जैतखांम को काटकर छतिग्रस्त किए जाने के जाने के विरोध ,में पकड़े गए आरोपी को पकड़ कर 3 आरोपियों को जेल में डाल दिया है लेकिन पुलिस के द्वारा किए जांच से हम छत्तिसगढ समस्त सतनामी समाज संतुष्ट नहीं हैं इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में दिनांक 8,5,2024 को दिन शुक्रवार समस्त सतनामी समाज द्वारा , जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे रायपुर जिला के समस्त सतनामी समाज के युवा साथी के साथ महीला शक्ति समाज प्रमुख उपस्थित रहे, इस आक्रोश रैली में शामिल, आर पी भतपहरी, विनोद भरती, बबलू त्रिवेंद्र, हेमलाल भारती, राकेश बघेल, सुशील जांगड़े,मनोज बंजारे, रमेश बंजारे ऋषि बारले,जीतेंद्र आजाद, लखन लाल जोशी, आयुष पाते, मोहन बंजारे,अजीत मांजरे,अजय जांगडे, विकाश बांधे,एवम समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित थे

CLICK TO SHARE