पानी की टंकी के पास मिला चौकीदार का शव,स्थानीय लोगों ने हत्या की जताई आशंका

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है सूचना पर इसकी विकास कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र पट्टी खुर्द की है। हरदोई के सचदेवा निवासी वेद राम 20 वर्ष से फर्रुखाबाद में रह रहे थे वेदराम जल निगम की निर्माणाधीन पानी की टंकी में चौकीदारी का काम करता था यह मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द बन रही पानी की टंकी की देखभाल कर रहा था शनिवार को उसका शव टंकी के पास में मिला मामले की जानकारी मोहम्मदाबाद एसपी को दी गई सूचना पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की इस दौरान फ़ॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा उसके सिर में चोट के निशान मिले हैं शव से कुछ दूरी पर शराब की बोतल भी मिली है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।वेद राम के भाई जवाहरलाल ने बताया वह आठ भाई हैं यह दूसरे नंबर के थे यह 20 वर्ष से फर्रुखाबाद में कार्य कर रहे थे बताया कभी या पानी की टंकी पर काम करने लगते थे वह कभी दुकान लगा लेते थे इनकी शादी भी नहीं हुई थी। एसपी विकास कुमार ने बताया निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास चौकीदार का शव मिला है 20 वर्ष से इसी गांव में रह रहा है सर में चोट लगी है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा पुलिस को कुछ हम सुबह भी हाथ लगे हैं

CLICK TO SHARE