आम तोड़ने के विवाद में छात्र को मारी गोली हालात गंभीर

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र वीर सिंहपुर आम तोड़ने के विवाद में छात्र को गोली मार दी गई गोली लगने से घायल छात्र सौम्या तिवारी को गंभीर हालत में प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया आरोपी मौके से फरार हो गए पड़ोसियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। छात्रा से लालगंज थाना क्षेत्र के वीर सिंह पुर गांव में आम तोड़ने को लेकर 11वीं की छात्र सौम्या तिवारी को गोली मार दी स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को ट्रामा सेंटर लालगंज में भर्ती कराया हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने पड़ोसियों पर गोली मारने का आरोप लगाया लालगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है इलाज चल रहा है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

CLICK TO SHARE