तालुका प्रतिनिधी सुनिल हिंगे अल्लीपुर
कार चालक घायल
अल्लीपूर:नेरी मीरापुर के पास अल्लीपुर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में शिवशाही बस और कार में टक्कर हो गई, कार चालक घायल हो गया। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पिचक गया. MH06 BW 3645 शिवशाही बस और कार हिंगनघाट से वर्ध्या आ रही थी. हादसा उस वक्त हुआ जब ओवरटेक करने की कोशिश में कार टकरा गई, जिससे कार को काफी नुकसान पहुंचा। कार का ड्राइवर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए वर्धा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गयाकिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अल्लीपुर थानेदार प्रफुल्ल दाहुले, पुलिस उपनिरीक्षक नितिन नलावडे, जमादार राहुल नवटे, प्रफुल्ल चंदनखेड़े ने मौके पर जाकर पंचनामा किया. आगे की जांच थानेदार दाहुले कर रहे हैं.