युवक की हत्या कर झाड़ियां में फेंकी लाश गर्दन रेती पूरे शरीर पर मिले चोट के निशान

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में गुरुवार को युवक की हत्या के बाद लाश को झाड़ियां में फेंक दिया कपली अंडरपास के पास पड़ा हुआ शव मिला पनकी थाने की पुलिस सपा और फ़ॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।एसीपी पनकी टीबी सिंह ने बताया कि भौती से कपिल की और जाने वाली सड़क पर 30 वर्षी युवक का रक्त रंजित शव मिला है युवक की गर्दन रेत कर हत्या की गई है शरीर पर भी कई जख्म के निशान है। जाट के बाद भी कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे मृतक युवक की शिनाख्त हो सके ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को लाकर पनकी में फेंका गया है क्योंकि जहां शव मिला है वहां पर खून भी नहीं मिला शव की शिनाख्त के लिए सभी थानेदारों को युवक की फोटो भेज दी गई है शिनाख्त होते ही मर्डर केस का पुलिस खुलासा।

CLICK TO SHARE