प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125
कानपुर के पिलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट नाले में शुक्रवार को एक युवक का शो मिला उसका सिर्फ तेजाब से जलाया गया था हाथ की उंगलियां तोड़ी गई थी शव के पास पुलिस की वर्दी बेल्ट मिली है अंदेशा है की लास्ट किसी पुलिसकर्मी की है उसकी हत्या करके शव को नाले में फेंका गया है।फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया शव की पहचान का प्रयास कर रही हैएसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को शव फीलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट के नाले में होने की सूचना मिली सूचना पर फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला इस दौरान शव के पास पुलिस की वर्दी वाली बेल्ट पड़ी मिली इससे आशंका जताई जा रही कि किसी कांस्टेबल या अन्य पुलिसकर्मी का मर्डर करके शव को फेंका गया है।जांच के दौरान पाया गया कि शव बिल्कुल ताजा था चेहरा तेजाब या अन्य किसी केमिकल से इस कदर जला दिया गया कि सिर्फ हड्डियां ही बची इसी तरह दोनों हाथ की उंगलियों को भी कूच दिया गया हत्या के बाद नाले में युवक का शव फेंका गया एसीपी कोतवाली ने बताया कि कानपुर के सभी थानेदारों से बात करके मिसिंग लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के भी कोई मिसिंग किसी थाने में तो नहीं दर्ज की गई है इसकी भी जानकारी जुटा जा रही है श्रीनाथ के लिए पुलिस की कई टीमों को जांच के लिए लगाया है जल्द ही इस मर्डर केस का खुलासा होगा।