प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125
फर्रुखाबाद में यूपी से छेड़खानी के विवाह में दबंगों ने चाचा भतीजे को गोली मार दी गोली लगने से घायल चाचा और भतीजे को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया परिजनों का कहना है कि घर में नामकरण संस्कार के बाद दावत चल रही थी दबंगों ने डीजे बंद कराकर गाली गलौज दी पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की इसके बाद डायल 112 पुलिस घर छोड़कर आई थी इसके बाद ट्यूब वेल पर चारपाई पर बैठे दबंगों ने चाचा भतीजे को गोली मार दी।कोतवाली कायमगंज के न्याजू नगला निवासी 40 वर्षी विकेश शाक्य पुत्र नेक राम हुआ उसके भतीजे 23 वर्षीय सुखबीर पुत्र कल्लू शाक्य को देर रात गोली मार कर घायल कर दिया सुखवीर के पेट में जबकि विकेश के जंग में गोली लगी घटना के पीछे विवाद बताया जा रहा है दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पूर्व में भी आरोपीय यूपी से छेड़छाड़ कर चुके हैं शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की घटना के समय भी आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी डायल 112 को सूचना दी लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की और आरोपियों ने गोली मार दी। घायल विकेश ने बताया घर में भतीजे के नामकरण संस्कार के कार्यक्रम की दावत चल रही थी और दरवाजे पर डीजे बज रहा था उसी समय दबंग बाइक से पहुंचे और डीजे बंद कर गाली गलौज की जिसकी शिकायत रात में ही कायमगंज कोतवाली पहुंचकर की और पुलिस को बताया था कि दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी है लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और घर भेज दिया इसके बाद हम लोग ट्यूबवेल पर चारपाई पर बैठे हुए थे तभी दबंगों ने गोली मार दी जिससे हम दोनों लोग गोली लगने से घायल हो गए घायल बिकेश ने बताया कि पूर्व में युवक अमन ने मेरी भतीजी को पकड़ा था जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी इसी रंजिश में दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है।