प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125
उन्नाव में एक युवक का कुछ लोगों से शराब के नशे में होने के कारण मारपीट हो गई मारपीट में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और घायल हो गए पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराई जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र का नया खेड़ा माजरा जनसर गांव के रहने वाले दीपू 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामलाल गांव के ही पप्पू तिवारी का ट्रैक्टर चलाता था बीते दिन शुक्रवार सुबह एट भट्टे पर खड़ा मिलने पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चला गया शाम करीब 4:00 बजे घर लौटा तो ट्रैक्टर पर चल रहे उसके साथ लेबर से नशे में विवाद हुआ विपक्षी परिजनों समेत 15 20 लोगों के साथ घर पहुंचा और दीपू के अलावा परिजनों पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया इसमें भाई भोला पत्नी मीरा भतीजी शिवानी पुत्र भोला भाभी संगीता पत्नी भोला जख्मी हो गए इसके बाद हमलावर दीपू को उठा ले गए और आप है की करंट लगाकर मारा पीटा शनिवार सुबह घर के पास जख्मी हालत में दीपू को पड़ा देख परिजनों ने उसे नवाबगंज कस ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया यहां डॉक्टर की सलाह पर परिजन उसे एक्स -रे के लिए जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया मृतक दीपू चार भाइयों में दूसरे नंबर का था भाइयों में गौरी शंकर भोले बस संतोष है मृतक दीपू के चार बेटी सीमा रीमा रीता दीपिका और बेटा दीपक है पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों का कहना है कि दीपू की विकास से पटरी खाती थी जब कोई विकास से मन करता था कि उसके साथ ट्रैक्टर पर मत जाया करो पुलिस ने घटना के बाद राजकुमार रुपाराम को हिरासत में लिया है।