दो घरों में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125

फतेहपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो घरों में आग लगने से लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया है। जिले के किशनपुर थाना कस्बे के रहने वाले संजय अग्रवाल के घर पर बच्चे टीवी देख रहे थे तभी टीवी में शार्ट सर्किट से आग लग गई बच्चों ने भाग कर जानकारी परिवार में लोगों को दी जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो इनवर्टर फट गया और घर में आग लगने के बाद परिवार के सभी लोगों ने भाग कर जान बचाई। पीड़ित संजय अग्रवाल ने बताया कि वह दिव्यांग होने के कारण घर पर एक छोटी सी दुकान रखकर परिवार चलता था लेकिन आग लगने से सब कुछ जल गया। दूसरी घटना खतरे को थाना क्षेत्र के बदनमऊ गांव की है यहां गांव के रहने वाली यासमीन बानू स्वर्गीय शमशुल हक के घर के बाहर लगे कुंड के देर में आग लगने से निकली चिंगारी के कारण घर पर आग लग गई भीषण गर्मी और तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के लोगों ने किसी तरह से समरसेबल पंप चलकर आग पर काबू पाए लेकिन जब तक घर पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति के मौत के बाद मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रही थी आग लगने से सब कुछ जल गया वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर जिला प्रशासन को भेज दिया।

CLICK TO SHARE