प्रतिनिधी:नासीर शेख बल्लारपूर
मंगलवार दिनांक 7/11/2023 बल्लारपुर – आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार दो वर्षों से 26 नवंबर को शहर में संविधान दिवस और पार्टी स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस साल भी पार्टी 26 नवंबर को गणपति वार्ड में शगुन लॉन के सामने खुले मैदान me कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शहर के PWD गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष मयूर रायकवार के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई l इस बैठक में कार्यक्रम की योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी l जिला अध्यक्ष मयूरभाऊ रायकवार, जिल्हा उपाध्यक्ष सूरजभाऊ ठाकरे, योगेश मुरहेकर, सचिव दोरखंडे, संगठन मंत्री प्रो. नागेश्वर गंडलेवार व भिवराज सोनी, बल्लारपुर शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, भद्रावती शहर अध्यक्ष सूरज शाह सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे l