प्रतिनिधी:प्रवेश कश्यप (मैनपुरी उत्तर प्रदेश)
मैनपुरी:मेले में मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत जनरेटर के खुले तारों की चपेट में आई मासूम झूला के लिए जनरेटर से दी जा रही थी बिजली सप्लाई लापरवाही से बच्ची की गई जान,झूला मलिक फरारभीड़ ने 3 घंटे तक बच्ची का नहीं उठने दिया शवपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा कस्बा भोगांव की रामलीला ग्राउंड की घटना