भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने, थामा धर्मवीर धीरज जी का हाथ
प्रतिनिधि :फिरोज खान राजस्थान पारोली
ढण्ड का खेड़ा से बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता बद्री जी ने थांमा कांग्रेस का दामन।
बालापुरा (पारोली) गांव ने सामूहिक रूप से एक साथ कांग्रेस ज्वाइन की और धीरज को जीताने का संकल्प लिया।
कांटी से श्री किशन लोधा, छोगालाल बैरवा, श्री भागचचंद बलाई व अन्य कई गणमान्य लोगों ने भाजपा छोड़कर धीरज का हाथ थामा और कांग्रेस ज्वॉइन की।
धर्मवीर धीरज की “जन आशीर्वाद यात्रा” मे भाजपा के कुशासन, रीति–नीति से प्रताड़ित होकर जगह– जगह गांवो में गणमान्य लोगों व युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का झंडा उठाया।
इस दौरान सभी ने “बालाजी का साथ है, चुनाव चिन्ह हाथ हैं” का नारा लगाकर कांग्रेस ज्वॉइन की।