हिर्री तालाब में कहीं से भी खुदाई किए जाने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

अन्य

प्रतिनिधि नंदकिशोर मर्सकोले किरनापुर

बालाघाट मध्य प्रदेश किरनापुर। सुंदरानी कंस्ट्रक्शन द्वारा बिनोरा मे उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य करवाए जाने के उपरांत मिट्टी मुरूम की आवश्यकता होने पर प्रशासन द्वारा उन्हें पांच तालाबो में खुदाई करने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे कि जल गंगा संवर्धन अभियान को भी सार्थकता मिल सके। और पुल की भी मिट्टी मुरूम से पिचिंग का कार्य भी हो जाए,जिसे लेकर ठेकेदार द्वारा ग्राम हिर्री के तालाब में खुदाई का कार्य किया जा रहा था ।किंतु अचानक द्वारा ठेकेदार द्वारा तालाब मे किनारे मुरूम की खुदाई शुरू कर दी गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार शाम के समय के एक दो घंटे के लिए खुदाई का कार्य रोक दिया तथा ठेकेदार को बीच तालाब से ही खुदाई किए जाने पर ग्राम के लोगों एवं सुंदरानी कंस्ट्रक्शन के लोगों के बीच गरमा गरम बहस तक हो गई ।यहां पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया की तालाब के किनारे खुदाई किए जाने से बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो जाएंगे तालाब मे मवेशी पानी पीने जाते हैं तथा किसी भी समय लोग भी दुर्घटना का शिकार होने की यहां पर संभावना बन सकती है। जबकि इसके पूर्व भी तालाब मे कई हादसे हो चुके हैं,ठेकेदार को जहां से बोला गया है वहीं से खुदाई किया जाना चाहिए ।वही ठेकेदार द्वारा अपनी बात ग्रामीणों के बीच रखते हुए बोला गया कि वे सिर्फ अपने वाहनों की आवाजाही के लिए ही रैंप बना रहे हैं क्योंकि बारिश हो जाने के कारण अंदर मिट्टी मे गाड़ियां फंसती जाती है वह सिर्फ वाहनों के आने-जाने के लिए ही उस पर मुरूम डालकर रेम तैयार कर रहे हैं जो गड्डे निर्मित हो गए हैं वह उनकी भराई करवा देंगे। काफी देर तक ग्रामीणों एवं ठेकेदार के बीच गर्मागर्म बहस चलते रही। वही कुछ लोगो का यह भी कहना आया कि तालाब से खुदाई कार्य नही होना चाहिए।इस दौरान वहा जनपद अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह भी पहुंच गए और ग्रामीणों एवं ठेकेदार को समझाते हुए बताया कि जिस जगह पर खुदाई करने के लिए चिन्हित किया गया है आप लोग उसी जगह पर खुदाई करें अन्यत्र खुदाई करने से भविष्य में अनहोनी होने की संभावनाएं बनी रहेगी।काफी देर शाम होते तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा उसके बाद ही समझाईश पर मामला शांत हो पाया।

CLICK TO SHARE