प्रतिनिधी:प्रवेश कश्यप मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)
वन महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन 01 जुलाई 2024 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. मुरादाबाद द्वारा धरा को हरा भरा बनाने, प्रकृति का हरित कवच व प्राणवायु ऑक्सीजन बढ़ाने के हेतु,वृक्ष हमारे जीवन साथी,अभियान के अंतर्गत अटल पार्क आशियाना फेस 2 मे औषधीय पौधे करी पत्ता का रोपण किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद दिनेश चंद गोला ने कहा कि पौधरोपण में बच्चों की भागीदारी का मुख्य उद्देश्य पौधों के प्रति मित्रता , प्रेम भाव , संरक्षण और संवर्धन से है क्योंकि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का अमूल्य महत्व है। हमारी दैनिक क्रिया कलापो की पूर्ति पेड़ पौधो से ही होती है । संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के साथी हैं यह हमेशा हमारे मित्र के रूप में ही हमारे जीवन में काम आते हैं वृक्ष जीवन का आधार हैं हमारे जीवन का सार है क्योंकि वन ही धन है और जीवन का अस्तित्व बनाएं रखते हैं। हरे पेड़ पौधे प्रकृति में प्राकृतिक ऑक्सीजन की फैक्ट्री है इन्हें हम अपने आस्था व राशि , ग्रह , नक्षत्र आदि के अनुसार भी रोपित कर सकते हैं और प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं हरे पेड़ पौधे प्राणवायु प्रदान करते रहते हैं।हमे वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए सहयोगी बनना चहिए। जंगलों का आग और विकास कार्य या अन्य प्रकार से हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाना ही होगा। कोषाध्यक्ष पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि हमें परिवार से ही प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की बाते शुरू करनी चाहिए ताकि बच्चे अपनी किताबों के साथ साथ व्यवहारिक जीवन में भी ऐसी बातों को समझें और उन्हें बचाएं।स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे हम सभी के लिए समान व्यवहार करते हैं और और यह अपना जीवन दूसरों के लिए ही जीते हैं आते हमें भी इनके साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। वर्क चैप्टर के स्वयंसेवक अब्दुल मन्नान ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने के लिए सभी को सहयोगी बनना चाहिए समय-समय पर पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद दिनेश चंद गोला, पुष्पेंद्र कुमार वर्क चैप्टर के स्वयसेवक , एआईआईएलएसजी टीम के सदस्य , नगर निगम सफाई मित्र और प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल, कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप, सदस्य हरवेंद्र सिंह, अरुण कुमार, राजू सिंह, सहदेव सिंह, उमा शंकर, राहुल गौतम लोग आदि मौजूद रहे।