बनते के साथ ही उखड़ रहा है सिमेंट रोड़ ग्रामिणों द्वारा चौकशी तथा कारवाई की मांग
प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव मो 9545710663
सालेकसा पंचायत समिति अंतर्गत आ रहे पाथरी ( बाम्हणी) में ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन सिमेंट रोड़ एवं अन्य विकास कार्यों के निर्माण में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार होने की सिकायत ग्रामिणोंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( जि, प,) गोंदिया से किया है! तथा पुरे कामों की चौकशी कर कारवाई की मांग की है! ग्रामिणोंने बताया कि पिछले दो साल से 15 वा वित्त आयोग एवं महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गरंटी योजना के तहत तत्कालीन सरपंच श्रीमती – फुलेश्र्वरी फुलचंद नागपुरे , ग्रामसेवक – संजु खोब्रागडे एव ठेकेदार – पुरषोत्तम चंदनकर ने मिलीभगत कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर सिमेंट रोड़, कुआँ तोंडी, एवं तलाव पर पायरी बांधकाम किया है!उक्त बांधकाम घटिया दर्जे का हुआ है! बताया जा रहा है कि म, ग्रा, रो, गाॅ, योजना के तहत निर्माण किये जा रहे सिमेंट रोड़ फुलचंद नागपुरे से शिवमंदिर एवं व्यापार संकुल से दिनेश मोहारे के घर तक करिबन 7-7 लाख रुपये की लागत है! जिसमें काम कर रहे मजदूर ग्राम के ही होना चाहिए! लेकिन 10 की, मी, की दूरी से लाकर काम किया जा रहा है! ग्राम के मजदूरों को काम पर न लगाते जिन्होंने काम नहीं किया ऐसे मजदुरो के नाम मस्टर में डालकर पेमेंट उठायेंगे! 15 वे वित्त आयोग एवं म, ग्रा, रो, गारंटी योजना के कामों में अनियमित ता बरत कर सरपंच एवं ग्रामसेवक शासकीय निधि की अफरातफरी एवं दुरूपयोग कर रहे हैं! ऐसे भ्रष्ट तरिके से किये जा रहे बांधकाम की चौकशी कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक – रामेश्वर दशरिया , दिनेश मोहारे , राजकुमार भोयर आदि ने की है!