ट्रक के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा तीन अभियुक्त फरार

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125

रायबरेली में गोवंश की तस्करी करके ले जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया गोवंशों के लगे ट्रक को बरामद करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर ली लिया जबकि तीन अभियुक्त फरार हो गए। मामला सलवन थाना क्षेत्र के बिसैया गांव का है बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि सलवन क्षेत्र में गो तस्करी की घटना काफी दिनों से हो रही है जिसकी सूचना बजरंग दल को प्राप्त हो रही थी हमारे युवा कार्यकर्ता कई दिन से सतर्क थे कल रात हमारे युवकों को सूचना मिली बिसैया गांव के पास गोवंश लड़े जा रहे हैं जिस पर कार्यकर्ता पहुंचे और वहां ट्रक को रुकवाया साथ ही उसमें लगे गोवंश को मुक्त कराया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची इसमें एक व्यक्ति वीरेंद्र पासवान वह दो अन्य लोग पकड़े गए हैं वही डॉक्टर सुरेंद्र कुमार इंचार्ज पास अस्पताल सलवन ने बताया कि तक में से कुल 12 गोवंश पकड़े गए हैं जिन्हें अस्थाई गौशाला भवानीपुर भेजा गया इसका विवरण दर्द करते हुए उनकी टैंगिंग की गई है और गौशाला में सुरक्षित कर लिया गया है वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है जबकि ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग फरार हो गए हैं।

CLICK TO SHARE