भारी संख्या में गौ वंश बरामद अवैध रूप से गौ वंशों की तस्करी के लिए लाया गया ट्रक बरामद

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर संदिग्ध हालत में खड़ी मिली डीसीएम गाड़ी को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब डीसीएम गाड़ी को खोल तो लगभग दो दर्जन से ऊपर गौवंश बुरी हालत में मिले। डीसीएम गाड़ी में से भारी मात्रा में खून भी बह रहा था स्थानीय लोगों की सूचना देने पर मौके पर ऊंचाहार पुलिस पहुंची स्थानीय लोगों की माने तो पूरी तरीके से डीसीएम गाड़ी ढकी हुई थी जिसके कारण गोवंश सांस नहीं ले सके जिसमें कई गोवंश की मौत हो गई जबकि इसमें एक बछड़ा बचा है लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से खड़ा डीसीएम फतेहपुर का है और टोल से होकर गुजर रहा था इस मामले में क्षेत्राधिकार अरुण नोवहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आज ऊंचाहार थाना क्षेत्र सवैया हसन गांव के किनारे एक डीसीएम खड़ा है उसमें से बदबू आ रही है सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई देखा की गाड़ी में से कुछ ब्लड गिर रहा है और गाड़ी में कुछ जिंदा गौवंश भी मौजूद हैं पशु चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में विधि कार्यवाही की जा रही है अग्रिम विधि करवाई प्रचलित है।

CLICK TO SHARE