फंदे से लटकता मिला महिला का शव बहन पर जेवरात ले जाने का आरोप

सोशल

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125

उन्नाव के थाना बिहार अंतर्गत एक गांव में विवाहित महिला ने संदीप अवस्था में छठ के पंखे से साड़ी के सहारे लटक कर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथी घटना को लेकर जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तख्त खेड़ा निवासी संतोषी 30 वर्ष पत्नी संजय ने बीती देर शाम को घर के कमरे की छत पर लगे पंखे से साड़ी के सारे लटक कर जान दे दी घटना के समय उसके ससुर पुत्तन खेत गए थे जबकि साथ भैंसों को लेकर चराने के लिए गई थी स जागरण ने बताया कि घर में मेरी बहू हुआ उसके बच्चे ही थे इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली हमें जब सूचना मिली भागते भागते घर आए उसे समय संतोषी की बहन मिथिलेश निवासिनी चैलाहा लाला खेड़ा थाना खीरो उसके पास थी मोहल्ले वासियों के अनुसार बहन ने ही अपनी बहन के शव को पंखे से उतर कर बाहर लिटाया था सूचना मिलने पर मायके पांच के लोग भी मौके पर पहुंच गए सास का कहना है की बहू का सारा जेवर व बच्चे उसकी बहन मिथिलेश लेकर चली गई मृतक के एक बेटी 5 वर्ष दो बेटे रौनक हर्षित है मृतक का पति पुणे में रहकर परिवार का पालन पोषण करने जीवन यापन कर रहा है सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार स्नेहा यादव ने पंचनामा करवा शव को पोस्टमार्टम खेत भिजवा दिया प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरी प्राप्त नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी घटनास्थल के साथ ही मोहल्ले के लोगों से घटना को लेकर जानकारी हंसी की गई है।

CLICK TO SHARE