जालिया क्षेत्र में सरपंच की मनमानी का मामला आया सामने बिना नोटिस दिए तोड़ा आम आदमी का मकान

सोशल

प्रितिनिधि:पीर मोहम्मद अजमेर

एंकर – परिंदों से उनका खुला जहान मत छीनिए, ज़मीन तो छीन ली आसमान मत छीनिए, दिल बहुत रोता है, जब कोई बेघर होता है, कभी किसी से उसका मकान मत छीनिए। बेशक किसी को घर से बेघर कर देना ये सबसे गलत बात है। हम बात कर रहे हैं ब्यावर जिले की मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जालिया द्वितीय की जहां इन दिनों पोपाबाई का राज चल रहा है। यहां सरकारी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सरपंच आदित्य कुमार खेतावत तथा ग्राम सेवक नारायण सिंह शर्मा अपनी मनमर्जी से आम जनता को परेशान कर रहे हैं। जालिया द्वितीय में आज एक व्यक्ति को बेघर कर दिया गया है। बिना नोटिस दिए सरपंच व ग्राम सेवक द्वारा गैर कानूनी ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि पीड़ित इमरान पिछले 15 सालों से यहां निवास कर रहा था। इमरान एक बाइक मैकेनिक है, और जैसे तैसे करके अपना गुजारा करता है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई आपसी रंजिश की वजह से की गई है। वीओ – पीड़ित इमरान पुत्र प्यार मोहम्मद के घर को बिना किसी पूर्व नोटिस के पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। नियमों की बात करें तो ऐसी कार्रवाई से पहले मकान मालिक को नोटिस दिया जाता है, और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। लेकिन ऐसा लगता है जालिया द्वितीय के सरपंच साहब खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। तभी तो बगैर नोटिस के एक आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे इमरान को जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई का इंतजार है। पीड़ित इमरान कस्बे के खजूर मोहल्ले में एक सभ्य परिवार में रहता है। इस मामले में शीघ्र ही मसूदा एसडीएम तथा बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जालिया के निवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि इस तरह आम आदमी को परेशान किया जाता रहा तो शीघ्र ही जालिया पंचायत प्रशासन के खिलाफ ब्यावर जिला कलेक्टर को शिकायत की जाएगी तथा जन आंदोलन किया जायेगा

CLICK TO SHARE