आप बल्लारपुर ने मनाई जननायक क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की जयंती

सोशल

तालुका प्रतिनिधि :मोहम्मद नसीर बल्लारपुर

आज दिनांक :- 15/11/2023 बुधवार को आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलावार जी इनके नेतृत्व में जिल्हा संघठन मंत्री प्राध्यापक नागेश्वर गंडलेवार जी इनके प्रमुख उपस्थिति में, धरती आबा, महान जननायक क्रांति के अग्रदूत बिरसा_मुंडा जी को उनकी जयंती पर बल्लारपुर के टेकडी विभाग में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण और फूल अर्पित कर शत-शत नमन किया गया।बिरसा मुंडा जी का साहस, नेतृत्व और जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिए बलिदान, सदा इस देश के लोगों को प्रेरित करता रहेगा।इस वक़्त शहर उपाध्यक्ष सय्यद अफजल अली,शहर सह सचिव आशीष गेडाम, शहर प्रवक्ता आसिफ हु. शेख, शहर यूथ अध्यक्ष सागर कांबडे, अनु. जमाती शहर अध्यक्ष अतुल मळावी, प्रज्वल चौधरी, इत्यादी साथी उपस्थित रहे lधन्यवाद

CLICK TO SHARE