प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 9305099125
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना में शनिवार की देर शाम दो लेखपाल समाधान दिवस में आई शिकायत की जांच के बाद रिपोर्ट लगवाने के लिए थाने पहुंचे इस पर इंस्पेक्टर ने अभद्रता कर दी पीड़ित लेखपालों की सूचना पर पहुंचे लेखपाल संघ के पदाधिकारी ने थाना गेट पर धरना दे दिया थाना दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करने लेखपाल संजय कुमार और विकास दीक्षित शाम को कादरी गेट थाने पहुंचे वह बाइक खड़ी करके कागजों पर हस्ताक्षर कर रहे थे उसी समय एक सिपाही ने बाइक हटाने को कहा उन्होंने हस्ताक्षर करके हटाने की बात कहीं तभी पहुंचे इंस्पेक्टर अवध नारायण पांडे ने गाली गलौज शुरू कर दी उन्होंने बाइक का चालान करने की धमकी दी थाने में अभद्रता की जानकारी लेखपाल ने संगठन पदाधिकारी को दी कुछ ही देर में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजीत द्विवेदी सहित अन्य लेखपाल थाने पहुंचे पदाधिकारी नहीं इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने तवज्जो नहीं दी गुस्साए लेखपालों ने नारेबाजी कर थाना गेट पर धरना दे दिया लेखपालों के धरने की सूचना पर को सिटी प्रदीप सिंह थाने पहुंचे उन्होंने लेखपालों से बात सुनी बाद में कोतवाली के इंस्पेक्टर से बात की इसके बाद मामला रफा दफा कर दिया गया।