प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली के मखदुमपुर चौकी इंचार्ज पर महिला की फरियाद नहीं सुनने और डांट कर भगाने का आरोप लगा है खून से लथपथ महिला कार्यवाही के लिए चौकी पहुंची तो बिना शिकायत सुनने ही चौकी इंचार्ज रवि सिंह ने पीड़िता को भगा दिया। पीड़ित सुनीता ने बताया कि वह गडहागंज थाना की रहने वाली है रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया इसके बाद विरोधी पक्ष ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गई वह शिकायत लेकर मखदुमपुर चौकी पहुंची तो वहां चौकी प्रभारी रवि सिंह ने फरियादी सुने बगैर ही चौकी से भगा दिया और कहा कि सुबह-सुबह नींद खराब करने आ गई जाओ जाकर अपना इलाज कराओ बाद में देखूंगा अभी नाइट ड्यूटी की है मुझे सोना है वह चौकी से आगे गई तो उसकी तबीयत बिगड़ गई यह सब देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों के हस्तक्षेप के बाद चौकी प्रभारी एंबुलेंस बुलाया और उसे सीएचसी भिजवाए चौकी इंचार्ज रवि सिंह ने बताया कि रात्रि दस्त में मेरी ड्यूटी लगी थी सुबह के समय में आराम कर रहा था जब पीड़ित महिला आई तो मेरे द्वारा फॉलोअर के माध्यम से या कहा गया कि उसको रोकिए मैं वर्दी पहन कर आ रहा हूं लेकिन वह रुकी नहीं चली गई।