सरिया लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा फतेहपुर में 2 लाख कीमत का 50 कुंटल माल बरामद

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक माह पूर्व हुए सरिया लूट कांड का खुलासा किया पुलिस ने लूट कांड में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और एक बदमाश अभी फरार चल रहा पुलिस के अनुसार गिरोह के तीन सदस्यों को पहले ही कानपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र घोरहा गांव में एक गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के लिए रखे करीब 60 कुंटल सरिया को बदमाशों ने दो लोगों को हमला कर घायल कर दिया था और डीसीएम में सरिया को लाज कर भाग गए थे इस मामले में पीड़ित कल्पना देवी की तहरीर पर 23 में को मुकदमा दर्ज किया गया था लूट कांड के कुलसी के लिए पुलिस और एसओजी टीम को लगाया था जिस पर आज मुखबिर की सूचना पर जनता बाईपास के पास से लूट कांड में शामिल तीन बदमाश मो० सलीम उर्फ ठेकेदार, अनवर उर्फ रमजानी उर्फ छोटू और पहलवान उर्फ सुनील कुमार को पकड़ लिया गया इनका एक साथी कुतरा अप सोहराब फरार चल रहा है इनके तीन साथी को कानपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कट जेल भेज दिया यह लोग गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते थे इन सभी के निशानदेही पर लूट का 50 कुंटल सरिया और डीसीएम बरामद किया गया इन सभी की मुलाकात कोलकाता में हुई थी वहीं पर दोस्ती होने के बाद गिरोह बनाकर यूपी के अलग-अलग जिलों में घटना करते थे इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जा रहा है।

CLICK TO SHARE