प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर में पुलिस ने मंगलवार सुबह दो गो तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ के दौरान पैरों में गोली लगने से दोनों गो तस्कर घायल हो गए दोनों को पूछताछ के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा। रविवार को बिल्हौर के करौली थाना क्षेत्र में मकनपुर के निकट लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ गोवंश लादकर ले जा रहा एक तक खराब हो गया ट्रक में मौजूद उसके चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक पर मौजूद सभी 16 गोवंश को काजीगंज हसौली गांव स्थित गौशाला में भिजवाए मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई गौ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई पुलिस टीम अभी गौ तस्करों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर रही थी इसी बीच मंगलवार सुबह सूत्रों के माध्यम से पुलिस को घटना के बारे में दो आरोपियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों अपराधियों को घेराबंदी शुरू की बकोठी खालवा में दोनों ने अपने को गिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी बचाव में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के तसरपुर सरैया गांव निवासी 23 वर्षी गुलाब पुत्र भीम लोहार के बाय पर और सुल्तानपुर जनपद के कड़वार थाना क्षेत्र के गोटिया गांव निवासी 52 वर्षीय शहजाद पुत्र मोहम्मद के दाएं पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी में पुलिस को दोनों के पास से दो तमंचा दो जिंदा कारतूस और दो धोखा बरामद हुए मामले के संबंध में दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें उपचार के लिए चक ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हैलेट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया दोनों को पुलिस हिरासत में उपचार के लिए कानपुर भेजा गया जहां से उपचार के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।