युवाओं में बढ़ता जा रहा अवैध असलाहों का क्रेज पुलिस जांच में जुटी

सोशल

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

अमेठी में अवैध असला के साथ फोटो खींचने का शौक युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के बाद भी युवकों के सर से इसका नशा उतारने का नाम नहीं ले रहा अमेठी में एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें युवक कमर में कटा लगाएं नजर आ रहा युवक संग्रामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर पूरे मुहिबशाह गांव का रहने वाला बताया जा रहा फिलहाल पुलिस वायरल फोटो का संज्ञान लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। दर्शन यह पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है जहां इसी थाना क्षेत्र के केशवपुर पूरे मुहिबशाह गांव के रहने वाले गगन पटेल पुत्र सुमे वर्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें गगन पटेल कमर में कटा लगाए नजर आ रहा सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि गांव का रहने वाला गगन पटेल शरारती किस्म का लड़का है और तमंचा लेकर गुंडई करता है इसके और भी साथी हैं जिनके पास तमंचा और पिस्तौल है इन लोगों को प्रशासन का कोई डर नहीं फिलहाल वायरल फोटो का संज्ञा लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CLICK TO SHARE