तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव
आमगाँव श्री जीवन गौरव फाउंडेशन द्वारा तलाठी कार्यालय परिसर बनगांव में प.स. सालेकसा के सदस्य श्रीमती अर्चना मडावी की अध्यक्षता में व पुलिस निरीक्षक टी.ए. राणे की मुख्य उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति , जी.सी. भुजाळे, नायब तहसिलदार आमगांव, वेदवती पटले , गायत्री मंदिर परिवार, सौ. अंतिमा गुप्ता,, सौ. राधिका कोठारी, सौ. मिना अग्रवाल, गायत्री परिवार, सौ. अर्चना चिंचाळकर,सौ. माया अग्रवाल, सकल समाज अध्यक्षा, सौ. प्रणिता लुलु, सौ. सुनिता अग्रवाल, सुरभी गौशाला महिला अध्यक्षा, सौ, सुनीता मल, सौ, ललिता अग्रवाल, सौ, अनीता आइंदेवार, सौ, रुपम शर्मा, सौ. श्रीया गुप्ता, डॉ. नेहा बोरकर, डॉ. किरण बाहेती, सौ. संजना असाटी, सौ. डॉ. ब्रिजबाला बोपचे, सौ. किरण शर्मा, महिला अध्यक्षा ब्राम्हण समाज, सौ. झरना खंडेलवाल, सौ, आशा पनपालिया , सौ. राखी अग्रवाल, सौ,संगीता फुंडे, सौ मनीषा लुलु, सौ. शिब्बो गुप्ता, महिला अध्यक्षा गुप्ता समाज,,सौ. सुशिला कोठारी, महिला अध्यक्षा माहेश्वरी समाज, उपस्थित थे।इस समय सभी अतिथियों ने वर्तमान समय को देखते हुए अधिक संख्या मे पौधारोपण की बात कहीं उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं संचालन श्री जीवन गौरव फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भोला गुप्ता ने किया एवं पुलिस कर्मी सुरेन्द्र लांजेवार, नगर परिषद के राजेन्द्र शिवनकर, एवं फाउंडेशन के सदस्य संदीप शर्मा, मधु शिवणकर उपस्थित थे।