प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फर्रुखाबाद में एक गौशाला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ इसमें गोवंश को कुत्ते मौज कर खा रहे थे अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच करने के निर्देश दिए सीवीओ ने गोपालक को गौशाला से हटा दिया वहीं सचिन को चेतावनी जारी की। करीब एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ यह वीडियो गुड़गांव देवी मंदिर से रोशनाबाद जाने वाले मार्ग पर स्थित गौशाला का बताया जा रहा इसमें एक कुत्ता गौशाला के अंदर मरे हुए गोवंश नोच कर खा रहा था अधिकारियों ने संज्ञान लिया और डीएम ने जांच के आदेश दिए मामले की जांच मुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार गौतम को सौंप गई उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर जांच की बताएं की गौशाला में लापरवाही की बात सामने आई उन्होंने गोपालक को हटाने के साथ ही प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों को चेतावनी जारी की वही गौशाला के नोडल अधिकारी तहसीलदार कायमगंज को गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।