कोल्हापुर के विशालगढ़ में हुई हिंसा और अत्याचार पर तत्काल कार्रवाई करें और पीड़ितों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें

अन्य

जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर

दिनांक:- 19 जुलाई को बल्लारपूर तहसील कार्यालय एवंपुलिस स्टेशन में निवेदन दिया गया। कोलाहपुर में विशालगढ़ में 14 जुलाई को हुए विवाद का मुस्लिम समाज निंदा करता है क्योंकि अतिक्रमण के नाम पर जातिवादी दंगों के नाम पर एक समाज को विशेष रूप से नुक्सान पोंछया जा रहा है। मस्जिद दरगाह घरो को तोड़पोड कर विशेष सामाजिक नारे लगाए जा रहे हैं। जबके इनका कोर्ट केस शुरू हो गया है और अब तक कोई भी फैसला नहीं सुना गया है। कुछ लोग असंवैधानिक तरीके से हल्ला बोल रहे हैं ऐसे में बल्लारपुर के मुस्लिम संगठन द्वारा मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य, विपक्षी दल नेता केंद्र सरकार, विपक्षी दल नेता महाराष्ट्र और गृह मंत्री महाराष्ट्र सरकार को निवेदन दिया गया जिसमें सैय्यद अफजल अली तहफुजे नामुसे रिसालत एक्शन ट्रस्ट के जिल्हा आदिक ने कहा है जाति वाद के नाम पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, धार्मिक इस्तानों को नुक्सान पोहचाना आतंकवद को बढ़ावा देना है जो भी संगठन इसके पीछे हैं उन पे करवाही होनी चाहिए या पिडितो का जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे जिले भर में जन आक्रोश आंदोलन किया जाएगा, तहसील दर बल्लारपुर को ऐसा ज्ञापन सौंपा गया। निवेदन देते समय संगठन के सरफराज शेख, आसिफ शेख,, आफताब पठान, शाहिद शेख, मुकद्दर खान, मोहित, इम्तियाज भाई, अनीस, शोएब, नदीम, मुन्ना भाई, फजल, नवाब, अज़हर अली, समीर, फैज़ान, शम्सुद्दीन, अज़ीम, फुरकान,, सोहेल खान, रजा, उपस्तिथ थे .

CLICK TO SHARE