गायत्री शक्तिपीठ आमगांव में आषाढी एकादशी कार्यक्रम संपन्न

अन्य

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव

आमगाव:दि.१७ जुलाई २०२४ बुधवार को श्रीराम गुरुकुल के छात्रोंद्वारा पंढरपूर वारी कार्यक्रम दोपहर 2.00 बजे गायत्री शक्तिपीठ आमगांव से वारकरी पंथ के पथनाटयो का प्रदर्शन ढोल, मंजीर नृत्य करते हुये वारी यात्रा प्रारंभ हुई। देवपूजन एवं वारी में सम्मिलित छात्रों का स्वागत हेतु कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवलालभाई चव्हान, प्रमुख अतिथी के रूपमे श्री. पुरुषोत्तम सिंह सोमवंशी, श्री प्रह्लाद जी असाटी श्री.भोलाजी गुप्ता , श्री बलिरामजी चुटे उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा विट्ठल रुखमाई ,गायत्री माता, पंडित श्रीराम शर्मा,इनका पूजन व दीप प्रज्वलन करके वारी यात्रा का प्रारंभ किया गया। यात्रा गायत्री मंदीर से शुरू होकर राधकृष्ण मंदीर रिसामा में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान विविध सामाजिक संघटनों व नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा करके सम्मिलित छात्रों तथा भक्त गनों का स्वागत किया गया। यात्रा समापन करते हुए गुरुकुल की संचालिका आचार्य वेदवती पटले ने महाराष्ट्र के आराध्य दैवत विट्ठल रुखमीनि और आषाढी एकादशी का महत्व विशद करते हुए समस्त भक्त गनों व सज्जनो का आभार प्रकट करते हुए यात्रा का समापन किया।

CLICK TO SHARE