प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान
विजयनगर:विजयनगर के केकड़ी रोड स्थित मुख्य मार्ग से लगी ठीक जमा मस्जिद के सामने गली के नुक्कड़ पर बना हुआ रैंप धराशाही होकर चकनाचूर हो गया। इस मामले को लेकर पिछले माह 29 जून 2024 को लेकर एचटी न्यूज़ इंडिया ने अपने चैनल में खबर प्रसारित की थी जिसका मुख्य टाइटल,, गड्ढे में तब्दील हुआ रैंप, बारिश में किसी के कब्रगाह तो नहीं बन जाए,, बहर हाल खबर को लेकर भी पालिका प्रशासन आंख व कान बंद किए हुए हैं। इससे लगता है कि नगर पालिका जनता के उलझे हुए मामलों पर खामोशी साधे हुए चुपचाप है, ना कुछ बोल पा रही है और ना कुछ सुन पा रही है जी हां बिल्कुल सही है। एक पार्टी विशेष के द्वारा जमकर ढोल बजाकर बार-बार बताया जा रहा है कि सबका साथ सबका विकास और बाद में तो विश्वास शब्द और जोड़कर इस नारे को विस्तृत कर दिया गया है। मगर सच्चाई यह है कि पार्टी के छोट भैया पार्षद भी कहते हुए देखे गए हैं कि सबका विकास कराया जाएगा मगर सच्चाई यह है कि इस तरह के टूटे हुए रैंप जो बारिश के समय में जनता के लिए मुसीबत बन सकते हैं या किसी अनजाने व्यक्ति की जान तक जा सकती है। पालिका के लापरवाही को देखकर लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए नारे को पार्टी के ही लोग पलिता लगाने में लगे हुए हैं। या फिर पालिका के मैनेजमेंट की वजह से यह सब कुछ हो रहा है और पालिका अधिकारी खामोश है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह गड्ढा लगभग दो माह से ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। बस फर्क इतना सा है कि राह में गुजारने वाले राहगीरों की समस्या को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने रैंप के टूटे हुए मलबे को किनारे लगा दिया है। लेकिन खतरा बरकरार है। यदि पालिका सही मायने में जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करती है तो किस बात का इंतजार किया जा रहा है? नगर पालिका के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को लेकर क्या इस मामले में फिसड्डी और लापरवाह नहीं माना जा सकता है