प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान
बिजयनगर ब्यावर जिला घोषित होने के उपरान्त ब्यावर जिले में बिजयनगर सबसे बड़ा कस्बा है जिसमें उपखण्ड कार्यालय नहीं होने से अधिवक्ताओं व बिजयनगर वासियो को मसूदा उपखण्ड कार्यालय जाना पड़ता है तथा काफी लम्बे समय से बिजयनगर में उपखण्ड कार्यालय खोले जाने की मांग जनता द्वारा समय समय पर उठायी गयी है। तथा इसके अतिरिक्त कस्बा बिजयनगर में अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय खुलवाने की मांग भी काफी लम्बे समय से चल रही है। बिजयनगर में वर्तमान में सिविल न्यायाधिश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय है तथा अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय ब्यावर में स्थित है। जिससे पक्षकारों व अधिवक्ताओं को दुर्गम रास्ते से ब्यावर आना जाना पड़ता है। बिजयनगर में अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय खोले जाने से क्षेत्र की जनता व अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी। तथाबिजयनगर में वर्तमान न्यायालय भवन व तहसील परिसर मैं पर्याप्त जगह होने के कारण अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय ,उपखंड कार्यालय खोलने के लिए अतिरिक्त भवन हेतु अतिरिक्त खर्चा राज्य सरकार को वहन नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान सरकार के वर्तमान बजट में बिजयनगर वासियों की मांगो को अनदेखा किया गया है। अतः बिजयनगर क्षेत्र की जनता व अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजयनगर में उपखण्ड कार्यालय व अपर जिला एवं सेंशन न्यायालय की स्वीकृति हेतु अनुशंषा कर इसी बजट सत्र मैं स्वीकृत करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश प्रजापत सचिव मोहम्मद दाऊद टाक,उपाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष बलवीर कुमार तेली,पुस्तकालय अध्यक्ष विनय पोखरना,संरक्षक धीरज कुमार मालवीया,सुशील कुमार जोशी,सुनील खत्री, युगल मालवीया, अशोक शर्मा, गुलाम मुश्तफ़ा, इकबाल मोहम्मद, यदुपति त्रिपाठी,योगेश शर्मा, अरुण सोनी, दिनेश टाक, रामनिवास जाट, श्वेता भंडारी, दिनेश राका,रवि पारीक आशीष त्रिपाठी,नारायण जाटआदि अभिभाषक संघ के सदस्य मौजूद रहे।