करंट लगने से युवक की मौत सोते समय पंखे के तार की चपेट में आया

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई घर के दरवाजे पर शव देख परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा गांव का है अमृत की पहचान दुर्गा खेड़ा गांव निवासी आशीष 33 वर्ष पुत्र रामशंकर के रूप में हुई जो बीती रात घर पर पंखा लगाकर सो रहा था इसी दौरान दरवाजे में करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गया करंट लगने से वह जुलस गया घर में मौजूद परिजन उसे आनंद-खनन उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया इधर घटना की जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी मृतक का 6 साल पहले विवाह हुआ था चाय की दुकान लगाकर घर का जीवन यापन करता था दो बेटे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि करवाई की जाएगी।

CLICK TO SHARE