प्रतिनिधि ईश्वर नौरंगे गरियाबंद
गरियाबंद:गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर पंडरीतराई गांव के मुक्तिधाम में पीपल, आवला व अन्य फलदार के पेड़ लगा कर उन पेडों में रक्षा सूत्र बांधा गया, व उन पेड़ों के संरक्षण का संकल्प लिया गया,युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा वृक्ष व पेड़ लगाना हम सब का दायित्व हैं, पर उस वृक्ष का संरक्षण कर उसको आगे बढाना ही उनको बड़ा करना सब का दायित्व हैं, लेकिन बहुत से लोग इसे करते हैं, बाकी लोग नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाते हैं,पेड़ लगाना उसको बड़ा होते तक संरक्षण करना ही असली अर्थों में वृक्ष लगाना हैं, प्राकृतिक संसाधनों का हमारे जीवन मे विशेष योगदान हैं, क्योकि प्राकृतिक के बिना सब जीव जंतु का जीवन अधूरा हैं, इस अवसर पर वृक्ष मित्र की टीम सागर साहू, संजू ध्रुव, की उपस्थिति रही.।