प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फर्रुखाबाद में एक युवक के घर में घुसकर मारपीट की गई बाद में युवक को आरोपी बाइक से अपने साथ ले गए मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया शहर के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद निवासी सलीम ने मोहल्ला सुंदर वाली गली निवासी जीतू यादव, अमित चौरसिया अनु तिवारी टोनी यादव सूरज यादव सहित दो अन्य नाम जड़ और 8 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि 21 जुलाई की रात पत्नी बच्चों के साथ घर पर टीवी देख रहा तभी यह लोग गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तमंचे की बट से मारा बचाने आई पत्नी और भाभी को भी पीट दिया इसके बाद यह लोग उसका घर से अपहरण कर दीपू गुप्ता के घर पर लेकर गए वहां भी उसके साथ मारपीट कर लहू लोहान किया गया इससे वह बेहोश हो गया बेहोशी की हालत में आरोपी छोड़कर भाग गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी जीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया बताया गया कि आरोपी ने पूछताछ में बताएं कि सलीम के साथ पैसे का पुराना लेन देन है इस लेनदेन को वसूल करने के लिए 21 जुलाई को अपने साथियों के साथ उसके घर गए थे जब उसने पैसे देने से इनकार किया इस पर मैं वह अन्नू तिवारी मेरी मोटरसाइकिल से इसे मार्ट पीते हुए घर से उठाकर दीपू के घर तिकोना मंडी लेकर आए हमने इसे इसलिए पिता था कि वह खाकर हमारे पैसे दे दे लेकिन यह बेहोश हो गया था पुलिस ने आरोपी को एक लाठी के साथ गिरफ्तार किया है।