प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर पनकी थाना क्षेत्र में एक युवा ने मंगलवार देर रात संदीप परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली रात में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख भाई गया तो दरवाजा अंदर से बंद था काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए परिजनों की सूचना पर पहुंची पान की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला कमरे में निरीक्षण के दौरान पुलिस के हाथ कोई भी सुसाइड नोट नहीं लगा घाटमपुर के ददौली गांव निवासी किसान विजय शुक्ला का बेटा सत्यम शुक्ला 18 वर्ष कानपुर में रहकर एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और कानपुर में अपनी बहन तुलसा के घर पर रहता था परिवार में मां वैदेही देवी बड़ा भाई शुभम रहता है शुभम पिछले कई सालों से अपनी छोटी बहन तुलसा के घर पर ऊपर से कमरे में रहता है इस कमरे में पिछले 4 माह से सत्यम भी रहने के लिए आ गया था शुभम के मुताबिक कल रात सत्यम ने सभी के साथ बैठकर खाना खाया इसके बाद अलग कमरे में सोने चला गया रात में कमरे का दरवाजा बंद देख शुभम उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था काफी देर तक खटखटाना पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया इसके बाद पीछे की तरफ लगी खिड़की से झांक कर देखा तो सत्यमका शव फंदे से लटक रहा था पनकी पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे पुलिस ने उतारा परिजनों से पूछता की गई लेकिन खुदकुशी का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है युवक के मोबाइल की भी जांच की जाएगी शायद उससे कोई सबूत हाथ लगे।