प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव में महिला ने अपने 5 साल के बेटे को फंदे से लटका कर सुसाइड कर लिया पति ने कमरा खोला तो बेटे और पत्नी का शव देखकर बेहोश हो गया यह देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलने पर महिला के मायके खेड़ा से लोग पहुंच गए और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे मामला अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मलाव गांव का है कोतवाली निरीक्षक ने मायके वालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तारीख के आधार पर कार्यवाही का आश्वासन दिया इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मलाव निवासी देशराज मजदूरी करता था घर में पत्नी शांति 30 वर्ष बेटा देवराज पांच वर्ष और मां गुड्डी के साथ रहता था पिछले कई महीनो से वह घर पर रहकर ही काम कर रहा था पड़ोसियों की माने तो सुबह शांति घर का काम कर रही थी पति देशराज खेतों की तरफ गया इस दौरान उसकी सास गुड्डी बाहर बरामदे में चारपाई पर बैठी थी शांति का 5 साल का बेटा देवराज दादी के पास था उसके बाद अचानक शांति उठी और बेटे को गोद में लेकर कमरे में चली गई इसके बाद जब देशराज खेत से लौटा तो मन से पत्नी और बेटे के बारे में पूछा मां ने बताया कि वह उसे कमरे में ले गई तब उसने पत्नी को आवाज़ लगाई कोई जवाब ना आने पर वह कमरे की तरफ गया कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था उसके बाद वह सीधी की मदद से छत के सहारे कमरे में गया जहां पत्नी और बेटे का शव लटका देखा चिल्ला उठा जब तक परिजन पहुंचे तब तक वह बेहोश हो गया बताया जा रहा है कि शांति ने पहले अपने बेटे को साड़ी के फंदे को छाले में लटकाया और बेटे को फंदे पर लटका दिया जब उसकी मौत हो गई तो शांति ने इस सदी के सहारे खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी मोहल्ले के लोगों के अनुसार शांति का अक्षर स बुद्धि की सेवा न करने पर विवाद होता था बीती रात को भी दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था देशराज तीन भाई है जो अलग-अलग रहते हैं देशराज अपनी पत्नी बच्चे व मां के साथ अलग रहता था।