प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रणजी स्कूल लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई सगे भाइयों के विवाद में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया नागेंद्र करी अपने पुराने घर चेरई का पूर्व गया था आप है कि हरीलाल के भाई ने घर में ताला बंद कर लिया था नागेंद्र करी ने ताले की बात पूछ तो आरोपित उसे मारने पीटने लगे आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए महेश गंज थाना क्षेत्र के चेरेई कपूर्वा गांव निवासी हरिलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताएं कि वर्तमान में वह परिवार के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के सराय राजू मैं रहता है 25 जुलाई को दोपहर में हरी लाल का बेटा नागेंद्र करी अपने पुराने घर घेरई कपूर्वा गया था आरोप है कि हरी लाल के भाई ने घर में ताला बंद कर लिया नागेंद्र के ताले की बात पूछने पर आरोपित उसे पीटने लगे आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले हरी लाल की तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र पूरी और उसके बेटे अंशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्द की है दूसरी तरफ से चेरी का पुरवा निवासी राजेंद्र कुमार गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताएं कि 25 जुलाई को करीब 2:00 बजे उनका भाई हरिलाल निवासी सराय रायजू अपने बेटों सॉन्ग पहुंच जमीन के बंटवारे को लेकर राजेंद्र को पीट कर घायल कर दिया राजेंद्र की तारीख पर पुलिस ने हरी लाल उसके बेटे नागेंद्र विनोद व सुरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।