प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली में सरेनी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 55 वर्षी अधेड़ राम प्रसाद की मौत हो गई मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी मृतक राम प्रसाद की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही घटना सुबह 7:00 की है जब राम प्रसाद अपने जानवरों को तालाब के किनारे चराने और पानी पिलाने गए थे अचानक जानवर तालाब से लगे खेत में धान की फसल चलने लगे राम प्रसाद उन्हें निकालने के लिए तालाब की मेरे से खेत की तरफ बढ़े तभी उनका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब के पानी में गिर गए पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई गांव के लोगों और परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर राम प्रसाद का शव ताला से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी सरेनी थाना इंचार्ज शिवम सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके परपहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अग्रिम कार्यवाही की जा रही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कर्म का पता चल सकेगा परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही ताकि किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों का खुलासा किया जा सके इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग जुट रहे हैं ।