03 अगस्त को आरंग पहुचेंगे छग मुख्यमंत्री मान. विष्णुदेव सांय

अन्य

प्रतिनिधि ईश्वर नौरंगे आरंग

विधायक गुरु खुशवंत ने सभा स्थल का किया निरीक्षण छात्रावास,आश्रम का करेंगे लोकार्पण आरंग वाशियों को दे सकतें है कई सौगाते आरंग रायपुर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारियां,विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 03 अगस्त को विशाल जनसभा को संबोधित करने एवं अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक,पोस्ट मैट्रिक छात्रावास,आश्रम के लोकार्पण करने आगमन हो रहा है इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारीगण तैयारियां में जुटे हुए हैं आरंग नगर के अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर मैदान में बनने वाले सभा स्थल पर मंच डोमपण्डाल का निर्माण किया जा रहा है। विधायक गुरु खुशवंत ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान सभा स्थल, पार्किंग स्थल,और हेलीपैड आदि व्यवस्था के लिए अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। गुरु साहेब ने कहा कि लोगों के सभा स्थल तक पहुंचने की सुगमता का ध्यान रखा जाए। जनसभा में आने वाले जनता का सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। लोगों को बैठने, पीने का पानी,शौचालय सहित अन्य इंतजाम किया जाए। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरेकेडिंग की व्यवस्था बेहतर ढंग से किया जाए। इस दौरान एसडीएम,तहसीलदार,जनपद सीईओ,pwd अधिकारी,पुलिस अधिकारी,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्ता आदि सम्मानित जन मौजूद थे।

CLICK TO SHARE