बदमाशों ने युवक को पीटा हाथ पैर में आए हैं कई फैक्चर

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के शहर में भंगवा गांव की एक युवक की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी युवक जान बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन हमलावर पीट रहे टी में उसके हाथ पैर में फैक्चर हो गया गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावर भाग निकले घायल को मेडिकल कॉलेज गया गया तो बड़ी संख्या में पहुंचे लोग आक्रोश जताने लगे कंधई थाना क्षेत्र के वडिबिया करणपुर निवासी रियाजुद्दीन का 25 वर्षी बेटा आदिल दोकल को भंगवा गांव की और आया था यहां रेलवे लाइन किनारे आधा दर्जन युवक उसे रोककर पिटाई करने लगे गिरने के बाद भी लोग उसे पीटते रहे गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावर भाग निकले तो उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जानकारी मिलने पर उसके गांव के साथ ही ननिहाल के भी लोग पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताने लगे लोगों ने आरोप लगाया की रंजिश के चलते कंधई इलाके के पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ उसकी पिटाई की इससे उसके हाथ पैर में 7,8 फैक्चर आए शहर कोतवाल ने बताया कि घायल आरोपित कंधई इलाके के रहने वाले हैं रंजिश में मारपीट हुई घायल का इलाज कराया जा रहा है हमलावरों की तलाश की जा रही नगर कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया मामले की जांच पड़ताल जारी है आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

CLICK TO SHARE